scriptगूगल असिस्टेंट में बग, हो रही है परेशानी | Bug in Google assistant | Patrika News

गूगल असिस्टेंट में बग, हो रही है परेशानी

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2019 10:56:40 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

Hey google हे गूगल बोलते ही स्क्रीन हो जाती है फ्रीज

गूगल असिस्टेंट में बग, हो रही है परेशानी

गूगल असिस्टेंट में बग, हो रही है परेशानी

– स्मार्टफोन्स में आ रही है ज्यादा दिक्कतें
जयपुर. आज के दौर लोगों को हर दूसरे मिनट में टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन के यूज करने की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन गूगल की खास सर्विस माने जाने वाली गूगल असिस्टेंट में इन दिनों लोगों को परेशानी झेलने पड़ रही है। दरअसल यह जानकारी मिली है कि गूगल असिस्टेंट में एक बग स गूगल असिस्टेंट सेवा में दिक्कतें पैदा कर रही है। दुनियाभर के कई ऐंड्रॉयड यूजर्स ने गूगल असिस्टेंट में आए इस बग की शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए जैसे ही वे हे गूगल बोलते हैं, वैसे ही उनके फोन की स्क्रीन फ्रीज हो जा रही है। बग स्क्रीन को फ्रीज कर उसे हमेशा ऑन रखता है। यह फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन करने का काम करता है। कुछ एक्सपट्र्स का कहना है कि यह फोन के डिस्प्ले को भी हमेशा के लिए खराब कर सकता है। जानकारी के अनुसार इस बग के आने से उन यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है जो गूगल असिस्टेंट से कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं। एक वेवसाइट से मिली सूचना के अनुसार लोगों के हे गूगल कमांड देने के बाद से ऑन ही हैं। ये उन स्मार्टफोन्स के साथ ज्यादा हो रहा है जो स्मार्ट डिवाइसेज से कनेक्ट हैं। एक्सपट्र्स की ओर से यह बताया जा रहा है कि गूगल असिस्टेंट में आ रही दिक्कतें लोगों की फोन स्क्रीन को भी खराब कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि हम उससे सर्तक रहने की कोशिश करें। आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट में आ रही दिक्कतों को लेकर गूगल की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक जवाब नहीं मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो