स्टील स्ट्रक्चर पर खड़ी हो रही ऊंची इमारतें, मल्टीप्लेक्स से लेकर सबसे ऊंचे आइपीडी टावर का निर्माण
जयपुरPublished: Nov 03, 2022 12:33:21 pm
तकनीक का बदलाव स्वरूप : शहरों में तेजी से बढ़ रहा स्टील स्ट्रक्चर निर्माण का कंसेप्ट


स्टील स्ट्रक्चर पर खड़ी हो रही ऊंची इमारतें, मल्टीप्लेक्स से लेकर सबसे ऊंचे आइपीडी टावर का निर्माण
जयपुर. जयपुर समेत बड़े शहरों में ऊंची इमारतें भी अब स्टील स्ट्रक्चर पर खड़ी हो रही हैं। राज्य की सबसे ऊंची इमारत आइपीडी टावर से लेकर मल्टीप्लेक्स तक हाइब्रिड मॉडल (स्टील ज्यादा, कंक्रीट कम) पर बन रही हैं। तकनीक पुरानी है, लेकिन स्वरूप बदला है, इसी कारण कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ कुछ आवासीय भवनों में भी स्टील स्ट्रक्चर से काम शुरू किया जा रहा है।