समिति में ये अफसर
नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (पूर्व), नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के सचिव, उदयपुर जोन के वरिष्ठ नगर नियोजक सदस्य और यूडीएच के उप नगर नियोजक सदस्य सचिव होंगे।
नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (पूर्व), नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के सचिव, उदयपुर जोन के वरिष्ठ नगर नियोजक सदस्य और यूडीएच के उप नगर नियोजक सदस्य सचिव होंगे।
यूडीएच मंत्री धारीवाल की चुके : मास्टर प्लान 'बाइबल' नहीं, लोगों की जरूरत के आधार पर होगा बदलाव
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कह चुके हैं कि शहरों का मास्टर प्लान 'बाइबल' नहीं है, जिसमें की कोई बदलाव नहीं हो सकता। निश्चित तौर पर लोगों की जरूरत के अनुरूप इसमें बदलाव होता रहेगा। मास्टर प्लान सिर्फ लैंडयूज या सेक्टर रोड प्लान ही बनकर नहीं रह जाए, इसलिए अब इसे नई सोच और वर्तमान जरूरत के अनुसार बनना होगा। अगले 25 से 50 साल तक शहर की जरूरतें इसमें शामिल हो। धारीवाल का कहना है कि मास्टर प्लान में यह तय होना चाहिए कि लोगों की दिनचर्या कैसे सुगम हो और वे अपनी जरूरतों को किस तरह पूरा करें। इको फ्रेंडली शहरों में जरूरतों का स्थायित्व कैसे हो, धरोहर को संरक्षित करते हुए किस तरह आगे बढ़ा जाए, मास्टर प्लान यह सब कुछ नजर आएगा। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, परिवहन के अवसर सहित अन्य सभी पहलुओं को शामिल करने की जरूरत है।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कह चुके हैं कि शहरों का मास्टर प्लान 'बाइबल' नहीं है, जिसमें की कोई बदलाव नहीं हो सकता। निश्चित तौर पर लोगों की जरूरत के अनुरूप इसमें बदलाव होता रहेगा। मास्टर प्लान सिर्फ लैंडयूज या सेक्टर रोड प्लान ही बनकर नहीं रह जाए, इसलिए अब इसे नई सोच और वर्तमान जरूरत के अनुसार बनना होगा। अगले 25 से 50 साल तक शहर की जरूरतें इसमें शामिल हो। धारीवाल का कहना है कि मास्टर प्लान में यह तय होना चाहिए कि लोगों की दिनचर्या कैसे सुगम हो और वे अपनी जरूरतों को किस तरह पूरा करें। इको फ्रेंडली शहरों में जरूरतों का स्थायित्व कैसे हो, धरोहर को संरक्षित करते हुए किस तरह आगे बढ़ा जाए, मास्टर प्लान यह सब कुछ नजर आएगा। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, परिवहन के अवसर सहित अन्य सभी पहलुओं को शामिल करने की जरूरत है।