scriptसहभागिता से विकसित होंगे आधुनिक करघे | bunkar id card | Patrika News

सहभागिता से विकसित होंगे आधुनिक करघे

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2019 06:43:38 pm

Submitted by:

hanuman galwa

बुनकरों के 19 जुलाई तक बनेंगे निशुल्क परिचय पत्र

bunkar card

bunkar card

उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने कहा है कि प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के युवाओं की सहभागिता तय करते हुए कम लागत के आधुनिकतम तकनीक व गुणवत्तायुक्त करघा विकसित करने के लिए शोध करवाया जाएगा।
सोमवार को जयपुर में स्वेज फार्म स्थित थार हाथकर्घा एवं हस्तकला उत्पादक सहकारी समिति में हाथकरघा बुनकरों के फोटोयुक्त परिचय पत्र बनाने के शिविर का शुभारंभ करने के बाद उद्योग आयुक्त ने कहा कि अनुमोदित डिजाइन के करघे के लिए संबंधित इंजीनियरिंग कॉलेज का पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिला उद्योग केंद्रों पर 19 जुलाई तक शिविर आयोजित कर हाथकरघा बुनकरों के परिचय पत्र बनाने का काम आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि बनुकरों यह पहचान पत्र निशुल्क बनाए जा रहे हैं। जयपुर में जिला उद्योग केंद्र जयपुर शहर व ग्रामीण की ओर से बुनकरों की सुविधा के लिए स्वेजफार्म व जगतपुरा में परिचय पत्र बनाने की व्यवस्था की गई है। बुनकर संघ के अध्यक्ष पवन सारस्वत ने बताया कि बुनकरों को जिला उद्योग केंद्रों तक लाकर बुनकर परिचय पत्र बनाने में आवश्यक सहयोग व समन्वय किया जा रहा है। बुनकर संघ के महाप्रबंधक आर.के. आमेरिया ने बताया कि प्रदश के हाथकरघा बुनकरों की सुविधा के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुनकर परिचय पत्र केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो