scriptहाथकरघा बुनकरों के बनेंगे परिचय पत्र | bunkar id card in rajasthan | Patrika News

हाथकरघा बुनकरों के बनेंगे परिचय पत्र

locationजयपुरPublished: Jul 02, 2019 06:31:37 pm

Submitted by:

hanuman galwa

जिला उद्योग केंद्रों पर 8 से 19 जुलाई तक शिविर

rajasthan

rajasthan

प्रदेश में 8 जुलाई से शिविर आयोजित कर हाथकरघा बुनकरों के फोटोयुक्त परिचय पत्र बनाए जाएंगे। शिविर 19 जुलाई तक चलेंगे।
उद्योग आयुक्त एवं सचिव सीएसआर डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला उद्योग केंद्रों पर सोमवार 8 जुलाई से 19 जुलाई तक शिविर आयाजित कर हाथकरघा बुनकरों के परिचय पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला उद्योग केंद्रों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लेंगे परीक्षा
उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि उद्योग केंद्र परिसर में करघा लगाया जाए और शिविर में आने वाले बुनकरों से करघा संचालित करवा कर परिचय पत्र बनाए जाए।

कोई शुल्क नहीं
डॉ. पाठक ने बताया कि सभी जिला उद्योग केंद्रों पर शिविर अवधि के दौरान जिले के हाथकरघा बुनकरों के फोटोयुक्त परिचय पत्र नि:शुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हाथकरघा बुनकरों की सुविधा के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो