जयपुर

आंधी तूफान के नाम पर करोड़ों रुपए डकारने की तैयारी…जांच हो तो खुलें परतें

Energy

जयपुरMay 27, 2022 / 07:13 pm

Bhavnesh Gupta

आंधी तूफान के नाम पर करोड़ों रुपए डकारने की तैयारी…जांच हो तो खुलें परतें

जयपुर। पिछले दिनों जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में आंधी-तूफान, बारिश के कारण करोड़ों लागत के विद्युत सप्लाई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। इनकी लागत 2 करोड़ से ज्यादा बताई गई। इसी आधार पर ठेकेदारों के जरिए नए उपकरण, पोल लगाने की तैयारी कर ली गई। इसके लिए मोटी राशि लुटाई जाएगी।
इस मामले में अफसरों ने नुकसान का जो आकलन किया है, उसकी थर्ड पार्टी जांच हो तो वास्तविक स्थिति सामने आए। क्योंकि, पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं कि आंधी-तूफान के कारण बड़े स्तर पर नुकसान की सूचना एकत्रित की गई, लेकिन जब क्षतिग्रस्त उपकरण वाले जगह की जानकारी मांगी तो वही नुकसान कम कर दिया गया। इस मामले में भी जांच की जरूरत है।
घटी बिजली खपत
मौसम में बदलाव के कारण राज्य में बिजली खपत पिछले दिनों की अपेक्षा एक से डेढ़ हजार मेगावाट घटी है। हालांकि, विंड एनर्जी मिलने से डिस्कॉम्स को भी राहत मिली है।

इस तरह नुकसान से भुगतान उठाने की है तैयारी
1. जयपुर शहर की स्थिति
-33 केवी के 7 फीडर बंद हुए
-11 केवी के 135 फीडर में फॉल्ट आया
-46 पोल एलटी लाइन के टूटे
-9 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए,जिसे बदला गया
-135 उपभोक्ताओं की सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त
-18 लाख रुपए के उपकरणों का नुकसान
(पुरानाघाट, ब्रहृपुरी, मानसरोवर, सांगानेर, जगतपुरा, प्रतापगढ़, मुरलीपुरा इलाके में ज्यादातर विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त)
2. जयपुर ग्रामीण की स्थिति
-519 पोल 11 केवी लाइन के टूटे हैं
-325 पोल एलटी लाइन के टूटे हैं
-1 पावर ट्रांसफार्मर फेल हुआ
-159 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए
-1.82 करोड़ रुपए के उपकरणों का नुकसान हुआ
(शाहपुरा, सांभर, कोटपुतली, बस्सी सहित 9 डिविजन की स्थिति)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.