scriptBus crushed bike rider sister brother, Both died . | परीक्षा देने गए थे सगे बहन भाई, चादर में लपेट कर लाशें लेकर आई पुलिस, पूरे मौहल्ले में मच गया कोहराम | Patrika News

परीक्षा देने गए थे सगे बहन भाई, चादर में लपेट कर लाशें लेकर आई पुलिस, पूरे मौहल्ले में मच गया कोहराम

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 11:29:35 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

बहन और भाई को एक ही चिता पर अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है।

brother_sister_accident_photo_2023-05-12_08-18-51.jpg
जयपुर
जोधपुर में सड़क हादसे में सगे बहन भाई की मौत हो गई। 22 साल का बड़ा भाई अपनी 20 साल की बहन को परीक्षा के लिए कॉलेज छोड़ने जा रहा था। कॉलेज के पास ही एक निजी बस ने दोनो को कुचल दिया। बस ने बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया। दोनो के कपड़े बस के टायरों में फंस गए और दोनो करीब चार सौ मीटर तक बस से घिसटते हुए चले गए। शव के टुकड़े सड़क से चिपक गए और दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोधपुर के करवड़ इलाके में हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.