परीक्षा देने गए थे सगे बहन भाई, चादर में लपेट कर लाशें लेकर आई पुलिस, पूरे मौहल्ले में मच गया कोहराम
जयपुरPublished: May 12, 2023 11:29:35 am
बहन और भाई को एक ही चिता पर अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है।
जयपुर
जोधपुर में सड़क हादसे में सगे बहन भाई की मौत हो गई। 22 साल का बड़ा भाई अपनी 20 साल की बहन को परीक्षा के लिए कॉलेज छोड़ने जा रहा था। कॉलेज के पास ही एक निजी बस ने दोनो को कुचल दिया। बस ने बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया। दोनो के कपड़े बस के टायरों में फंस गए और दोनो करीब चार सौ मीटर तक बस से घिसटते हुए चले गए। शव के टुकड़े सड़क से चिपक गए और दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोधपुर के करवड़ इलाके में हुआ।