जयपुर

परकोटा क्षेत्र के व्यापारियों ने फिर की ये मांग, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलकर रखी अपनी बात

मंत्री खाचरियावास और विधायक अमीन कागजी व रफीक खान रहे मौजूद

जयपुरMar 11, 2019 / 04:19 pm

Mridula Sharma

परकोटा क्षेत्र के व्यापारियों ने फिर की ये मांग, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलकर रखी अपनी बात

अश्विनी भदौरिया/जयपुर. पांचबत्ती स्थित एक रेस्टोरेंट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। इसमें शहर भर से आए व्यापारियों ने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कागजी और रफीक खान को समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। वहीं महापौर विष्णु लाटा आचार संहिता हटने के बाद परकोटा के बाजारों में कार्य की बात कही।
जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि परकोटा सहित जयपुर के अन्य व्यापार मंडलों ने कार्यक्रम में भाग लिया और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान और अमीन कागजी को अवगत कराया। सभी अतिथियों से समस्याओं के निस्तारण की बात कही है।
ये प्रमुख समस्याएं
– ई-रिक्शा संचालन को परकोटा में व्यवस्थित किया जाए
– लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद किया जाए
– पुरोहित जी का कटला में फायर फाइटिंग सिस्टम को विकसित किया जाए और विद्युत तारों को भूमिगत किया जाए।
– बरामदों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए और ग्राहकों के आने—जाने का रास्ता सुगम किया जाए।

अब तक नहीं हुआ पार्किंग दरों में सुधार
व्यापारियों ने रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग पर मूल्यवृद्धि के बारे में मंत्री और विधायक को अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि जनवरी से यहां पर 1300 की जगह 4000 रुपए कर दिया गया, इसको लेकर अब तक सरकार ने कोई सुध नहीं ली है।

Home / Jaipur / परकोटा क्षेत्र के व्यापारियों ने फिर की ये मांग, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलकर रखी अपनी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.