scriptBusinessmen should not be worried about GST | जीएसटी को लेकर चिंतित न हो व्यवसायी | Patrika News

जीएसटी को लेकर चिंतित न हो व्यवसायी

locationजयपुरPublished: Dec 19, 2022 04:03:45 pm

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स ने एआईएफटीपी कन्वेंशन 2022 का आयोजन किया। एआईएफटीपी कन्वेंशन के तहत भारतीय सदस्यों ने कानून और कर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए नॉलेज सेशंस में भाग लिया।

जीएसटी को लेकर चिंतित न हो व्यवसायी
जीएसटी को लेकर चिंतित न हो व्यवसायी
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स ने एआईएफटीपी कन्वेंशन 2022 का आयोजन किया। एआईएफटीपी कन्वेंशन के तहत भारतीय सदस्यों ने कानून और कर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए नॉलेज सेशंस में भाग लिया। सभी सेशंस के बीच, केडीके सॉफ्टवेयर के क्लाउड-आधारित समाधान 'एक्सप्रेस जीएसटी' द्वारा जीएसटी को आसानी से निपटने पर हुए सत्र में सुनिश्चित किया कि व्यवसायी जीएसटी को लेकर चिंतित न हों। एआईएफटीपी और केडीके सॉफ्टवेयर ने संयुक्त रूप से सभी एआईएफटीपी सदस्यों को पूरे भारत में 'एक्सप्रेस जीएसटी' सॉफ्टवेयर का लाभ प्रदान करने के लिए समझौता किया। पंकज घिया, एआईएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य कर कानूनों, अन्य कानूनों और अकाउंटेंसी से संबंधित मामलों में भी शिक्षा का प्रसार करना है। उसी की पूर्ति के लिए, एआईएफटीपी ने सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन सेवा प्रदाता, केडीके सॉफ्टवेयर के साथ समझौता किया है, ताकी वेबिनार के माध्यम से टैक्स प्रेक्टिशनर को जीएसटी सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रदान कर उनके ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और समग्र व्यावसायिक विकास में सक्षम बनाया जा सके।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.