लेकिन अब 18 साल से 59 साल के ऐसे सभी लोग जो हेल्थ वर्कर्स या कोरोना वॉरियर्स नहीं है वह भी भुगतान कर तीसरी यानि प्रिकॉशन डोज लगावा सकते है। हालांकि अब यह डोज लगवाने के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाना होगा और भुगतान करना होगा। वहीं हेल्थ वर्कर्स ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह अभी भी मुफ्त लगाया जाएगा,लेकिन बाकी लोगों को वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने के लिए भुगतान करना होगा।
रविवार से शुरू हुआ अभियान
18 प्लस के सभी लोगों को तीसरा डोज लगाने का अभियान रविवार से शुरू हुआ। लेकिन पैसे देकर जयपुर में पहले दिन प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने सिर्फ 33 लोग ही पहुंचे।
18 प्लस के सभी लोगों को तीसरा डोज लगाने का अभियान रविवार से शुरू हुआ। लेकिन पैसे देकर जयपुर में पहले दिन प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने सिर्फ 33 लोग ही पहुंचे।
इसमें सीएमएचओ जयपुर सैकंड क्षेत्र में बनाए गए प्राइवेट हॉस्पिटलस के वैक्सीन सेंटर पर पहले दिन पैसे देकर 15 लोगों ने तीसरी डोज ली। वहीं सीएमएचओ जयपुर फस्र्ट में बनाए गए सेंटर्स पर 18 लोगों ने भुगतान कर प्रिकॉशन डोज लगवाई।
सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार कुल 22 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स की शुरूआत रविवार से हुई। यहां भुगतान के बाद यह डोज सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाई जा रही है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और जिन्होंने दूसरा डोज नौ महीने या उससे पहले लगवाया था।उन्हीं को यह तीसरा डोज लगाया जा रहा है।