राजस्थान: मिशन ‘उपचुनाव फतह’ पर BJP, खोने के लिए एक- पाने के लिए 4 सीटें, जानें क्या हो रही कवायद
प्रदेश की 4 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव मामला, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार, सुजानगढ़ दौरे में पूनिया ने किया चुनावी अभियान का शंखनाद, अब 22 को राजसमंद, 23 को सहाड़ा में रहेगा प्रदेशाध्यक्ष का प्रवास, चारों सीटें जीतने में पूरा दमखम लगा रही पार्टी

जयपुर।
प्रदेश में उपचुनावों को लेकर भले ही चुनाव कार्यक्रमों का इंतज़ार हो रहा हो, लेकिन भाजपा ने चुनावी क्षेत्रों में अपने पक्ष में माहौल बनाना का काम अभी से ही तेज़ कर दिया है। ‘मिशन उपचुनाव’ फतह में भाजपा की तैयारियों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया खुद उपचुनाव क्षेत्रों के दौरे पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को जहां पूनिया सुजानगढ़ दौरे पर रहे तो वहीं अब उनके शेष रही सीटों पर भी प्रवास कार्यक्रम जारी किये गए हैं।
राजसमंद-सहाड़ा का प्रवास कार्यक्रम भी जारी
सुजानगढ़ के बाद अब भाजपा स्टेट चीफ पूनिया शेष रहे उपचुनाव क्षेत्रों में जायेंगे और वहां के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। पार्टी मुख्यालय ने बुधवार को पूनिया का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी किया। इसके तहत वे 22 जनवरी को राजसमन्द जबकि 23 जनवरी को भीलवाड़ा के सहाड़ा के कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही उनका उदयपुर के वल्लभनगर प्रवास का भी कार्यक्रम बन सकता है।
निकायों में बढ़त के साथ उपचुनाव पर फोकस
20 जिलों की 50 निकायों में जहां सियासी समर छिड़ा हुआ है, तो वहीं चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का भी माहौल बनने लगा है। इधर, विपक्ष में बैठी भाजपा निकायों में तो बढ़त हासिल करने में जुटी ही हुई है, पर उसका खासा फोकस उपचुनाव पर टिका हुआ है। साफ़ है कि भाजपा उपचुनाव की चारों सीटें जीतकर सियासी गणित को बदलने की चाह भी रख रही है।
खोने के लिए एक, पाने के लिए चार सीट
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही उपचुनाव को लेकर भाजपा की जोर-शोर से दिख रही कसरत से साफ़ है, कि भाजपा मौके को पूरी तरह से भुनाने के मूड में है। दरअसल, उपचुनाव की चार में से तीन सीटें चूरु की सुजानगढ़, भीलवाड़ा की सहाड़ा और उदयपुर की वल्लभनगर सीटें कांग्रेस के पास थीं, तो वहीं राजसमंद की एकमात्र सीट भाजपा के कब्ज़े में थी। ऐसे में भाजपा के पास खोने के लिए महज़ एक सीट, जबकि पाने के लिए चार सीटों का अवसर है।
सालासर और सुजानगढ़ के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से आह्वान करता हूं कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को विजयश्री दिलाकर भाजपा के राष्ट्रवाद के विचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना भरपूर जनसमर्थन व्यक्त करें : @DrSatishPoonia
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 19, 2021
मैं सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान करता हूं कि भाजपा के राष्ट्रवाद के विचार को गांव ढाणियों और शहरों तक ले जाकर राजस्थान में भाजपा के विजय अभियान की अभी से शुरुआत करें और 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए अभी से कड़े परिश्रम में जुट जाएं : @DrSatishPoonia
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 19, 2021
इसी मंशा के साथ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मंगलवार को सुजानगढ़ दौरे के साथ ही ‘मिशन उपचुनाव’ का शंखनाद हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में जुटने का आह्वान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज