scriptप्रदेश में केबिनेट व नेतृत्व नहीं बदलेगा : खन्ना | Cabinet and leadership will not change in the state: Khanna | Patrika News

प्रदेश में केबिनेट व नेतृत्व नहीं बदलेगा : खन्ना

locationजयपुरPublished: Mar 27, 2018 07:02:13 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

प्रदेश में केबिनेट व नेतृत्व नहीं बदलेगा : खन्ना

 Lok Sabha Elections 2019

लोकसभा चुनाव 2019

जयपुर
प्रदेश में केबिनेट व नेतृत्व को बदलने की बात को भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने नकार दिया। खन्ना ने कहा कि प्रदेश में चेंज की योजना नहीं है। ना तो नेतृत्व में ना ही सरकार में। हालांकि खन्ना ने यह भी कहा कि कुछ नेचुरल प्रकियाएं होती रहती है। वो कब करनी है, कैसे करनी है वो सरकार के नेतृत्व की बैठक में फैसले लिए जाते हैं।खन्ना मंगलवार को तीन दिवसीय प्रदेश दौरे पर आए हैं। वे सुबह दस बजे जयपुर आए और दिन में उन्होने सांगानेर, सिविल लाइन्स, किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें ली। शाम को वे पुष्कर के लिए रवाना हो गए। बुधवार को वे वापस जयपुर आएंगे और यहां विद्याधर नगर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। दोपहर को प्रदेश कार्यालय में वे वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, जिा एवं प्रदेश पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। शाम को वे जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराटनगर और कोटपूतली विधानसभानुसार बैठकें लेंगे। बैठकों में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की ज्यादा से ज्यादा सक्रियता तथा बूथ लेवल पर भाजपा की मजबूती पर जोर दिया जाएगा।खन्ना ने यह बात मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित केशव नगर में आयोजित सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में कहा कि चुनावों को लेकर समय बर्बाद किए बिना सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। बैठकों के बाद उन्होने पत्रकारों से बातचीत में घनश्याम तिवाड़ी के मामले में कहा कि उनका मामला अनुशासन कमेटी के पास है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की बातों को कार्यकताओं तक पहुंचाने की जरूरत है। राजस्थान में अच्छा काम चल रहा है। प्रदेश में अच्छा वातावरण है। कार्यकताओंं को चाहिए कि प्रधानमंत्री की मन की बात को कार्यकताओं तक पहुंचाए। इस समय भाजपा कार्यकर्ता ग्राउंड पर जाकर कार्य कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो