scriptफूड फेस्टिवल में लगी केक की क्लास | cake making class in food festival | Patrika News

फूड फेस्टिवल में लगी केक की क्लास

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2019 05:06:32 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

cake making class in food festival-केक डेकोरेशन के कई तरीके सीखे दर्शकों ने और केक सर्व करने के गुर भी। शेफ रत्ना सलूजा और शेफ गौरी रावत ने घर में फ्रेश केक बनाने की रेसिपी शेयर की। शेफ गौरी का कहना है कि बच्चों में केक खाने का शौक ज्यादा होता है। इसीलिए बेहतर होगा कि उन्हें घर में बने केक सर्व करें। ताकि वे फ्रेश ही खाएं।

फूड फेस्टिवल में लगी केक की क्लास

फूड फेस्टिवल में लगी केक की क्लास

जयपुर। केक डेकोरेशन के कई तरीके सीखे दर्शकों ने और केक सर्व करने के गुर भी। शेफ रत्ना सलूजा और शेफ गौरी रावत ने घर में फ्रेश केक बनाने की रेसिपी शेयर की। शेफ गौरी का कहना है कि बच्चों में केक खाने का शौक ज्यादा होता है। इसीलिए बेहतर होगा कि उन्हें घर में बने केक सर्व करें। ताकि वे फ्रेश ही खाएं। उन्होंने कुछ ही मिनटों में केक तैयार करने को यहां डेमो भी दिया। मौका था गोरमेट गेटवे फूड फेस्टिवल के तीसरे दिन का। इसके तहत पहला सेशन मास्टर क्लास का था, जिसकी थीम स्ट्रेट फ्रॉम कार्डन ब्लू रखी गई। सुबह साढे ग्यारह बजे आयोजित सेशन में शेफ रत्ना और गौरी ने दर्शकों को केक बनाने सिखाए। साथ ही हैल्दी रेसिपी शेयर की। इस फूड फेस्टिवल के तहत शाम पांच बजे राइजिंग बार सेशन का आयोजन किया गया और रात आठ बजे शेफ पारुल कपूर का पैनल डिस्कशन हुआ। इस फूड फेस्टिवल में दुनियाभर के शेफ भाग ले रहे हैं। शनिवार को फेस्टिवल में सनडाउनर सेशन होगा। वहीं आखिरी दिन रविवार को कम्यूनिटी टेबल का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो