scriptकॉल ऑफ डयूटी पॉपुलर मोड डोमिनेशन अब पबजी में भी | Call of duty popular mode domination now in pubg | Patrika News

कॉल ऑफ डयूटी पॉपुलर मोड डोमिनेशन अब पबजी में भी

locationजयपुरPublished: Jan 04, 2020 06:55:15 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

डोमिनेशन मोड को लाएगा पबजी

कॉल ऑफ डयूटी पॉपुलर मोड डोमिनेशन अब पबजी में भी

कॉल ऑफ डयूटी पॉपुलर मोड डोमिनेशन अब पबजी में भी

जयपुर. टीनएजर्स के बीच बढ़ती गेम्स को लेकर दीवानागी का आलम यह है कि अब लगातार गेम इंडस्ट्री ने इसके चलते कॉम्पीटिशन को बढ़ा दिया है। लोगों के बीच खास पॉपुलर हो चुके गेम प्लेयर्स बैटल अन्नॉन ग्राउंड यानी (पबजी) और कॉल ऑफ डयूटी (सीओडी ) के बीच भी इसी के चलते एक खास कॉम्पीटिशन का माहौल बन गया है। दोनों ही कंपनियां गेम लवर्स को अट्रेक्ट करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लिहाजा नए गेम मोड को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। अब जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में कॉल ऑफ डयूटी यानी सीओडी पबजी का पॉपुलर मोड डोमिनेशन को लॉन्च करने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पबजी में जल्द ही डोमिनेशन मोड को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। एक्सपट्र्स की मानें, तो यह डोमिनेशन मोड कॉल ऑफ ड्यूटी के डोमिनेशन मोड से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है। एक पॉपुलर स्ट्रीमर से मिली जानकारी के अनुसार पबजी गेम के पबजी मोबाइल लेटेस्ट बीटा वर्शन पर इसे देखा गया है। आपको बता दें कि दो टीमें आपस में ४ बाय ४ फॉरमेट में कंपीट करती है। वहीं इस मोड में यूजर को तीन बेस पर अपना कब्जा जमाना होता है, जो ज्यादा देर तक डोमिनेशन यानी कब्जा जमाए रखता है, उसे पाइंट्स मिलते हैं, और फायदा मिलता है। वहीं इसमें पहली टीम को दो बेस पर कब्जा जमाना जरूरी होता है। डोमिनेशन मोड मल्टीप्लेयर गेम मोड है, जिसमें तीन टीमों नियरेस्ट बेस पर अपना कब्जा जमाना होता है। यूजर इन ठिकानों पर कब्जा करने के साथ.साथ सामान्य रूप से मारने पर अंक मिलते हैं। ध्यान दें कि वर्चस्व मोड दो भागों में विभाजित है, जिसमें प्रत्येक भाग में अधिकतम स्कोर सीमा 50 है। खेल में अधिक संख्या में आपको आवश्यक रूप से एमवीपी नहीं बनाया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार पबजी मोबाइल में बहुप्रतीक्षित 0.16.5 अपडेट के साथ वर्चस्व मोड को जोडऩे की संभावना है। बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है , यह भी जानकारी मिली है कि मोबाइल टीम डेथमेच मोड पर एक ताज़ा लोडआउट मेनू पेश करेगा। एक्सपट्र्स से मिली जानकारी के अनुसार गेम नए एल्गोरिदम के साथ पेश होगा, जिसमें प्लेयर्स के स्किनटोन से लेकर आउटफिट में बदलाव किए गए है और नए अपडेट का हिस्सा बनाया गया है। डोमिनेशन मोड में पाइंट कलेक्ट करने वाले प्लेयर को अब इनाम के तौर पर नए पैराशूट और एमके -14 हथियार लुढ़का होने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो