scriptCampaign launched against criminals in the city, no action taken | अ​भियान चलाया पर अपराधियों पर कार्रवाई न के बराबर | Patrika News

अ​भियान चलाया पर अपराधियों पर कार्रवाई न के बराबर

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2023 10:21:35 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

जयपुर. राजधानी में पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह चलाए गए अभियान के दौरान अपराधियों पर कार्रवाई न के बराबर हुई।

crime news
शहर में चलाया अपराधियों पर अभियान, कार्रवाई न के बराबर

जयपुर. राजधानी में पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह चलाए गए अभियान के दौरान अपराधियों पर कार्रवाई न के बराबर हुई। यह हम नहीं खुद पुलिस के आंकड़े कह रहे हैं। पुलिस आयुक्तालय की ओर से अभियान के दौरान कुल 499 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 295 लोगों को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया गया था। शाम को 327 अपराधियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर छोड़ दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.