scriptचारदीवारी में सुगम यातायात के लिए शुरू हुआ अभियान | Campaign started for smooth traffic in the boundary wall | Patrika News

चारदीवारी में सुगम यातायात के लिए शुरू हुआ अभियान

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2021 10:01:23 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

हटवाए जाएंगे अस्थाई अतिक्रमण

चारदीवारी में सुगम यातायात के लिए शुरू हुआ अभियान

चारदीवारी में सुगम यातायात के लिए शुरू हुआ अभियान

त्यौहार और पर्यटक सीजन को देखते हुए आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए चारदीवारी में यातायात पुलिस, थाना पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त अभियान शुरु किया हैं। डीसीपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि चारदीवारी में यातायात के दबाव वाले मुख्य बाजारों मं सघन अभियान चलाकर यातायात पुलिस थाना पुलिस की टीमों द्वारा नो पार्किंग की कार्रवाई और नगर निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सैयद मुस्तफा अली जैदी, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलाल, माणक चौक थानाधइकारी सुरेन्द्र यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार, राकेश कुमार और नगर निगम की सर्तकता शाखा के पुलिस उप अधीक्षक इस्लाम खान और उनके जाप्ते के साथ चारदीवारी क्षेत्र के जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, छोटी और बड़ी चौपड़ पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस के ट्रक क्रेन ने यातायात अवरुद्व कर रहे वाहनों को हटवाया और नगर निगम के सदस्ते ने बरामदों और सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गए। टीम ने बाजार में वाहन चालकों और दुकानदारों से समझाइश की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो