scriptस्कूलों में नामांकन बढ़ाने का चलेगा अभियान | Campaign to increase enrollment in schools | Patrika News

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का चलेगा अभियान

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2019 05:57:03 pm

Submitted by:

rajendra sharma

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के समाप्त होते ही 24 जून से नामांकन बढ़ाने का अभियान शुरू होगा। इसमें कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर विभाग कार्रवाई करेगा।

Increase enrollment

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का चलेगा अभियान

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के समाप्त होते ही 24 जून से नामांकन बढ़ाने का अभियान शुरू होगा। इसमें कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इस अभियान में शिक्षक तो सक्रिय होंगे ही, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की टीम भी शामिल होगी। यह सीनियर स्टूडेंट्स भी शिक्षकों के साथ घर—घर संपर्क कर शिक्षारंभ करने वाले बच्चों के साथ ही जो बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके, उनके अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। स्कूल खुलने के बाद शिक्षक स्काउट—गाइड के साथ बैठक कर प्रवेशोत्सव और बालसभा के संबंध में जानकारी देंगे। इस अभियान के लिए शिक्षा विभाग ने सभी को तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं, साथ ही हिदायत दी जा रही है कि इस अभियान के प्रति गंभीरता बरती जाए और अधिकाधिक नामांकन बढ़ोतरी के प्रयास किए जाएं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि केवल नए विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूल प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाए, बल्कि बीच सत्र में स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रेरित कर पुन: स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो