scriptजयपुर को रेबीज मुक्त बनाने की मुहिम | Campaign to make Jaipur rabies free | Patrika News
जयपुर

जयपुर को रेबीज मुक्त बनाने की मुहिम

श्वानों को लगाए गए एंटीरेबीज के टीके

जयपुरJan 18, 2021 / 08:42 pm

Rakhi Hajela

 जयपुर को रेबीज मुक्त बनाने की मुहिम

जयपुर को रेबीज मुक्त बनाने की मुहिम

प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वल्र्ड संगठन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की ओर से एंटीरेबीज टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के राजस्थान स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर मनीष सक्सेना ने बताया कि जयपुर को रेबीज मुक्त बनाने के उद्देश्य से वल्र्ड संगठन रेबीज मुक्त जयपुर अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गांधीनगर स्थित राजकीय पशुचिकित्सालय में श्वानों के लिए नि:शुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पशुचिकित्सालय के प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॅा.अनिल कुमार शाडिल्य, विष्णु शर्मा, यशवन्त सिंह तथा प्रदीप सिंह ने 20 से भी अधिक श्वानों का एंटीरेबीज टीकाकरण किया साथ ही कृमिनाशक एवं कैल्शियम का घोल भी पिलाया एवं श्वानों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। कैम्प में वल्र्ड संगठन की उपनिदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नम्रता तथा रेबीज कंट्रोल यूनिट के प्रभारी डॅा. दल सिंह मीणा भी उपस्थित थे। मनीष सक्सेना ने बतलाया कि शहर को रेबीज मुक्त बनाने की दिशा मे यह सकारत्मक कदम है पशु प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में श्वानों को मुफ्त एंटीरेबीज टीकाकरण करवाकर इस अभियान में सहयोग दें। जयपुर उत्तर पशुचिकित्सालय में 20 जनवरी, नाहरी का नाका पशुचिकित्सालय में 21 जनवरी, पशु चिकित्सालय,दुर्गापुरा में 22 जनवरी और पशु चिकित्सालय, हीरापुरा में 23 जनवरी, झोटवाड़ा पशुचिकित्सालय में 24 जनवरी, पशु चिकित्सालय, हरमाड़ा में 25जनवरी, पशु चिकित्सालय, सांगानेर में 27 जनवरी, पशु चिकित्सालय, पुरानी बस्ती में 28 जनवरी, पशु चिकित्सालय, जयपुरा में 29 जनवरी, पशु चिकित्सालय, सिरसी में 30 जनवरी और पशु चिकित्सालय, आमेर में 31 जनवरी को निशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

Home / Jaipur / जयपुर को रेबीज मुक्त बनाने की मुहिम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो