scriptकैम्पस में लगाए पौधे | Campus Plants | Patrika News

कैम्पस में लगाए पौधे

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2021 09:07:18 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कैम्पस में लगाए पौधे

कैम्पस में लगाए पौधे

कैम्पस में लगाए पौधे


जयपुर
विश्व अर्थ दिवस के मौके पर एसकेआईटी कॉलेज की ओर से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। हमारे साथ वृक्ष लगाओ अभियान के तहत सालभर में प्रदेशभर में हजारो की संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इसके तहत कॉलेज परिसर एवं विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान जिन क्षेत्रो में पौधे लगाए गए वहां नजदीक के रहवासियों की इनकी रखरखाव का जिम्मा भी सौंपा गया। अभियान के दौरान एसकेआईटी के निदेशक जयपाल मील, प्रिंसिपल डॉ. रमेश कुमार पचार, रजिस्ट्रार रचना मील समेत अन्य शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रकृति और पृथ्वी को सहेजने का संदेश

जयपुर, 22 अप्रेल
मालवीय नगर स्थित किड्स जोन की ओर से वल्र्ड अर्थ डे के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने पृथ्वी को सुरक्षित रखने के संदेश देते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से विभिन्न स्लोगन्स प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए पहाडए जंगल जैसी पृथ्वी से जुड़े हुए विभिन्न स्लोगन्स दिखाए। स्कूल की प्रिंसिपल श्वेतिक कपूर ने बच्चों को पृथ्वी की उत्पत्ति के बारे में बताया और इसके दोहन से होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने प्रकृति और पृथ्वी को सहेजने का संदेश देते ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर बच्चों को जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो