जयपुर

इस मुश्किल समय में क्रिकेट के बारे में नहीं सोच सकते : वकार

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस कोरोनावायरस के कारण लंबे ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं।

जयपुरApr 06, 2020 / 08:59 pm

Lalit Prasad Sharma

इस मुश्किल समय में क्रिकेट के बारे में नहीं सोच सकते : वकार

लाहौर. पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस कोरोनावायरस के कारण लंबे ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्हें उम्मीद है कि दुनिया से कोरोनावायरस खत्म होने के बाद क्रिकेट फिर से शुरू हो जाएगी। वकार ने सोमवार को कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि यह किसी तरह का हानिकारक होगा। इस समय हम सबके लिए यह जरूरी है कि हम अपने घरों में रहें और वायरस को हराएं। मैं अपने गेंदबाजों के संपर्क में हूं और वे अपने-अपने घरों में अपना काम कर रहे हैं और फिटनेस हासिल कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि जब हम कोरोना को हरा देंगे तब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगी।”
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने हाल में कहा था कि एक बार स्थिति सामान्य हो जाती है तो क्रिकेट को बंद दरवाजों के बीच शुरू किया जा सकता है। इस पर उनके विचार पूछे जाने पर वकार ने कहा कि स्थिति के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी पूरी दुनिया में स्थिति काफी भयानक है। उन्होंने कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट शुरू होनी चाहिए। ये मुश्किल समय है। अभी हमें क्रिकेट के बारे में नहीं सोचना चाहिए। क्रिकेट के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी।

Home / Jaipur / इस मुश्किल समय में क्रिकेट के बारे में नहीं सोच सकते : वकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.