scriptकनाडा और अमरीका में घटी पक्षियों की उड़ान | Canada and America | Patrika News
जयपुर

कनाडा और अमरीका में घटी पक्षियों की उड़ान

अमरीका और कनाडा में पक्षियों की 29 फीसदी आबादी पिछले 50 सालों में कम हो गई है।

जयपुरOct 25, 2019 / 01:39 pm

Kiran Kaur

कनाडा और अमरीका में घटी पक्षियों की उड़ान

कनाडा और अमरीका में घटी पक्षियों की उड़ान

अमरीका और कनाडा में पक्षियों की 29 फीसदी आबादी पिछले 50 सालों में कम हो गई है। ऐसा कोर्नेल लैब ऑफ ऑर्निथोलॉजी और अमरीकन बर्ड कंजर्वेटरी के द्वारा पक्षियों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है। इ स अध्ययन के अनुसार वर्ष 1970 से लेकर अभी तक संयुक्त राज्य अमरीका और कनाडा में पक्षियों की 70 फीसदी आबादी नष्ट हो चुकी है। इस आबादी में लगभग 300 करोड़ पक्षी शामिल हैं। शोध के प्रमुख लेखक केन रोसेनबर्ग ने कहा कि कई सुबूतों से यह स्पष्ट होता है कि पक्षियों की संख्या में भारी कमी हो गई है। वैज्ञानिकों ने बताया कि जो भी 300 करोड़ पक्षी समाप्त हुए हैं उनमें से 12 फैमाइल्स पक्षियों की प्रजातियां हैं जिसमें चिडिय़ा, वॉरब्लर्स, फिंचेस और स्वैलोज शामिल हैं। इसी प्रकार से 1970 के बाद से, घास के मैदानी इलाके वाले पक्षियों ने 53 फीसदी आबादी में गिरावट का अनुभव किया है, वहीं तटीय इलाके के पक्षियों ने अपनी आबादी का एक तिहाई हिस्सा खो दिया है और पिछले एक दशक के दौरान ही स्प्रिंग माइग्रेशन की मात्रा में 14 फीसदी की गिरावट आ गई है, जो चिंता का विषय है। प क्षियों का होना पर्यावरण के लिए जरूरी है क्योंकि ये पर्यावरण की सेहत की जानकारी देते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि उत्तरी अमरीका में प्राकृतिक प्रणालियों को मानव नेतृत्व वाली गतिविधियों द्वारा तबाह किया जा रहा है। एमेरिटस और स्मिथसोनियन माइग्रेटरी बर्ड सेंटर के पूर्व प्रमुख और जॉर्जटाउन पर्यावरण के वर्तमान निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक कॉउथोर पीटर मार्रा के अनुसार आंकड़े दर्शाते हैं कि केवल पक्षियों की संख्या में ही नहीं बल्कि उभयचरों और कीड़े-मकौड़ों की संख्या में भी कमी आ रही है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि तात्कालिक खतरों को संबोधित करना अत्यावश्यक है, क्योंकि डोमिनोज इफेक्ट्स (एक के बाद एक लगातार होने वाला घटनाक्रम) से पारिस्थितिक तंत्र का क्षय हो सकता है। क्या आप बिना पक्षी के दुनिया की कल्पना कर सकते हैं? जवाब होगा नहीं तो फिर पक्षियों को बचाना जरूरी है। दुनिया के कई लोग अपनी आय के लिए भी पक्षियों को पालते हैं लेकिन पक्षीविहीन संसार उनकी आय को भी प्रभावित करेगा। इन चौंकाने वाले निष्कर्षों पर आने के लिए, विशेषज्ञों ने 10 वर्षों के दौरान प्रवासी पक्षियों का अध्ययन करने के लिए उत्तरी अमरीका में स्थित 143 नेक्सरेड मौसम रडार स्टेशनों का उपयोग किया।

Home / Jaipur / कनाडा और अमरीका में घटी पक्षियों की उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो