नहर टूटी, लाखों गैलन पानी बहा
नहर टूटी, लाखों गैलन पानी बहा
अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप♥

नहर टूटी, लाखों गैलन पानी बहा
अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप
कई गांव प्रभावित
जैसलमेर जिले के इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सुल्ताना वितरिका की नहर का एक हिस्सा टूटने से लाखों गैलन पानी धोरों में व्यर्थ बह गया। किसानों ने इसके लिए नहर परियोजना के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के प्रेमसिंह सुल्ताना ने बताया कि 45 आरडी से सुल्ताना और चचेरी माइनर वितरिकाएं निकलती हैं। गत दिनों से यहां किसानों के लिए नहरों में बारी चल रही थी। चलती बारी के बीच अधिकारियों ने नहर में पानी रुकवा दिया। अधिकारियों की ओर से कहा गया कि टेल तक पानी पहुंचाने के लिए बारीबंदी की गई है। क्षेत्र के किसानों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि नहर में पानी की कमी नहीं है इसलिए पानी प्रवाहित करवाया जाए। इसके बाद पुन: पानी छोड़े जाने से नहर में दबाव बढ़ गया और वह टूट गई। प्रेमसिंह के अनुसार नहर टूटने से सुल्ताना, अर्जुना, डिग्गा, खींया, मंधा, बोहा आदि के किसान प्रभावित हुए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज