scriptराजस्थान : प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री यात्रा | Candidates appearing for RPSC exams will be able to travel free in Rajasthan Roadways | Patrika News
जयपुर

राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री यात्रा

Free Travel In Rajasthan Roadways For Candidates : राजस्थान रोडवेज ने 7 जनवरी को होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। इस दिन होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

जयपुरJan 05, 2024 / 06:27 pm

जमील खान

 Rajasthan Roadways

राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री यात्रा

Free Travel In Rajasthan Roadways For Candidates : राजस्थान रोडवेज ने 7 जनवरी को होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। इस दिन होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Big News: राजस्थान रोडवेज की खटारा बसों में ही करना होगा सफर, जाने क्या है वजह…?

प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई तकलीफ नहीं आए, इसके लिए एमडी ने सभी मुख्य प्रबंधकों से सभी इंतजाम करने को कहा गया है। मुख्य प्रबंधकों को जरूरत के मुताबिक स्थाई-अस्थाई बस स्टैंड, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, बसों के मेन्टीनेंस, बुकिंग विंडो एवं चालक-परिचालकों की प्रयाप्त व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।

प्रवेश पत्र के साथ रखना होगा फोटो पहचान पत्र
जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, उन्हें रोडवेज बसों में यात्रा करते वक्त प्रवेश पत्र के साथ कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा। तभी उन्हें बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। ऐसा नहीं करने पर यात्रियों को टिकट का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक फ्री यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

इन यात्रियों को वापस मिलेगा पैसा
डिडेल ने बताया कि 1 से 3 जनवरी के मध्य जाम और प्रदर्शन के चलते रद्द हुई बसों के यात्रियों का रिफंड भी प्रोसेस करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो