scriptअभ्यर्थियों ने दी विधानसभा घेराव की चेतावनी | Candidates warn of assembly gherao | Patrika News

अभ्यर्थियों ने दी विधानसभा घेराव की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2021 09:55:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए थे पद

अभ्यर्थियों ने दी विधानसभा घेराव की चेतावनी

अभ्यर्थियों ने दी विधानसभा घेराव की चेतावनी


10 सितंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
जयपुर।
स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में जनरल वर्ग के 14 फीसदी कम किए गए पदों को फिर से जोडऩे की मांग को लेकर प्रदेश के 689 बेरोजगार युवा 10 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। इन अभ्यार्थियों का कहना है कि साल 2018 में स्कूल व्याख्याता के 5 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी लेकिन भर्ती प्रक्रिया के दौरान ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी और एमबीसी को 4 फीसदी आरक्षण का लाभ दे दिया गया, जिसके बाद इन पदों को शेडो पदों से भरने की भी घोषणा की गई लेकिन विभाग द्वारा अलग से पद सृजित करने के बजाय सामान्य वर्ग से ही 14 फीसदी पदों की कटौतरी करते हुए ईडब्ल्यूएस और एमबीसी में आरक्षण का लाभ दे दिया गया, जिसके चलते सामान्य वर्ग के 689 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए।
हम तब से पद को जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। 8 अप्रैल 2021 सुजानगढ़ की एक सार्वजनिक कातर जनसभा में 14 फीसदी पद बढ़ाने की घोषणा शिक्षा मंत्री कर चुके हैं लेकिन इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। अगर अब भी सरकार ने हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो हम 10 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो