जयपुर

अधिकमास से लगेगा वाहन बिक्री में टॉप गियर

– शुभ संयोग: इस बार लम्बा चलेगा फेस्टिव सीजन- गत वर्ष की तुलना में 15 से 20 फीसदी ज्यादा रहेगी वाहन बिक्री

जयपुरSep 09, 2020 / 12:59 am

Jagmohan Sharma

अधिकमास से लगेगा वाहन बिक्री में टॉप गियर

जयपुर. 18 सितंबर से अधिकमास शुरू होने जा रहा है, जो 16 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान बाइक, कार, स्कूटर की खरीदारी को शुभ माना जाता है। यह भी बड़ा संयोग है कि अधिकमास और अंग्रेजी का लीप ईयर भी 160 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। इसके बाद नवरात्रा से दिवाली तक फेस्टिव सीजन जारी रहेगा।
वैसे भी कोरोना महामारी पर अब बाजार का उछाल भारी पड़ रहा है। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर की बात करें तो लॉकडाउन से अनलॉक की ओर कदम रखते ही चार पहिया और दुपहिया वाहनों की खरीदारी में इजाफा हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि कोरोना संक्रमण से बचने को ऑटो रिक्शा, बस और ट्रेन की बजाय लोग अपने वाहन खरीदकर सफर करना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं। ऑटो एक्सपट्र्स की माने, तो इस बार फेस्टिव सीजन लम्बा चलेगा। शुभ संयोग होने के चलते वाहन बिक्री के लिए 18 सितंबर से दिवाली तक का समय अच्छा रहेगा।
ऑफर्स भी दे रहे रफ्तार
मौजूदा समय में कंपनियां वाहनों पर 15000 से 70000 की छूट के अलावा कम डाउन पेमेंट जैसे ऑफर्स भी दे रही हैं। श्राद्ध पक्ष में भी ग्राहक आ रहे हैं इसका कारोबार पर फिलहाल कोई असर नहीं है। नवरात्र आते-आते इस साल ग्रोथ पिछले साल के आंकड़ों को पछाड़ सकती है। कंपनियां आम ग्राहकों के साथ ही कोरोना वॉरियर्स को और अधिक छूट भी दे रही है।
रेकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
ऑटोमोबाइल डीलर्स का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यह क्षेत्र अब अपने नुकसान की भरपाई के लिए फेस्टिवल सीजन की ओर से देख रहा है। हर साल के ट्रेंड पर नजर डाली जाए तो नवरात्र में वाहनों की बिक्री देश भर में बढ़ जाती है, जबकि इस बार तो अधिकमास का भी सयोग बना है। यही कारण है कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र अपने लिए अवसर बनाने के प्रयास कर रहा है।

प्रदेश के प्रमुख ऑटोमोबाइल डीलर्स ने कहा….

– बारिश अच्छी होने से इस बार ऑटोमोबाइल बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।
केएस गहलोत, एमडी, केएस मोटर्स

– इस बार फेस्टिव सीजन ढाई महीने चलेगा, जिससे वाहन बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
हरपाल सिंह, एमडी, सतनाम होंडा

– पहली बार श्राद्ध पक्ष में भी ग्राहक आ रहे हैं, टीचर्स डे पर भी अच्छी बुकिंग और सेल हुई है।
कौशल अग्रवाल, निदेश, सुप्रीम मोटर्स

– वाहनों की बिक्री सकारात्मक चल रही है। इससे वाहन उद्योग खासकर डीलरों को काफी राहत मिली है।
डीएन कासलीवाल, एमडी, कमल एंड कंपनी
– त्योहारी सीजन से पहले ही वाहन बिक्री जोर पकड़ रही है, बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट हैं।
शशांक पोद्दार, निदेशक, केपी ऑटोमोटिव

कार बाजार में ग्राहकों के सकारात्मक रुझान को देख रहे हैं। त्योहारी सीजन में इसके और मजबूत होने की उम्मीद है।
साई गिरधर, कोषाध्यक्ष, फाडा इंडिया
– फेस्टिव सीजन में वाहन बाजार को अच्छी फसल और कम ब्याज दरों का फायदा मिलेगा।
शलभ मेहता, एमडी, क्रॉसलैंड मोटर्स

– फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर और कमर्शियल तीनों ही श्रेणियों में अच्छी क्वेरी आ रही है।
राजेश आकड़, एमडी, आकड़ फोर व्हील्स
– आने वाले महीनों में ऑटोमोबाइल बिक्री और बेहतर होने की उम्मीद जोर पकड़ती नजर आ रही है।
सीएच शाह, एमडी राजेश मोटर ग्रुप

– कई सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में वाहन बिक्री जोर पकड़ेगी।
कवि शर्मा, निदेशक, पीएल ग्रुप
– बाजार में क्वेरी आना शुरू हुई है, साथ ही श्राद्ध पक्ष में भी लोग वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं।
नमन जैन, निदेशक, ऋषभ सुजूकी

– फेस्टिव सीजन से पहले कंपनियां वाहनों पर ऑफर दे रही हैं, फोर व्हीलर में तो 70 हजार तक के ऑफर हैं।
जयदीप शर्मा, निदेशक, प्रताप कार्स

Home / Jaipur / अधिकमास से लगेगा वाहन बिक्री में टॉप गियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.