एक सेकंड की नींद की झपकी और खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा परिवार चिथड़े चिथड़े हो गया, वैन में सात लोग सवार थे
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 01:21:02 pm
हादसा आज तड़के करीब चार बजे टोंक जिले के घाड थाना इलाके का है। पुलिस का कहना है कि संभव है वैन चालक को नींद की झपकी आई और वह वैन से संतुलन खो बैठा। उसके बाद कार ट्रक में जा घुसी।


इस वैन में सवार थे सात लोग
जयपुर , टोंक
टोंक में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही एक वैन जा घुसीं। वैन में बैठे परिवार के लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है , सभी की हालत बेहद गंभीर है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर के बाद वैन लोहे के कबाड़ में बदल गई। वैन में फंसे लोगों को वैन के कई हिस्से काटकर जैसे तैसे बाहर निकाला जा सका। हादसा आज तड़के करीब चार बजे टोंक जिले के घाड थाना इलाके का है। पुलिस का कहना है कि संभव है वैन चालक को नींद की झपकी आई और वह वैन से संतुलन खो बैठा। उसके बाद कार ट्रक में जा घुसी।