script

Crime: कार सवार को बोलेरो सवार बदमाशों ने लूटा

locationजयपुरPublished: Nov 30, 2019 08:49:29 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर . राजस्थान में बदमाशों के हौसले बूलंद है। बदमाश लगातार लूट, मारपीट व हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। बदमाशों को कानून का कोई भय नहीं है। ऐसा हीं मामला शुक्रवार रात को भरतपुर में आया। जहां बोलेरो सवार बदमाशों ने शुक्रवार रात को एक वाहन चालक के साथ मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Car rider was robbed by miscreants riding Bolero

Car rider was robbed by miscreants riding Bolero

जयपुर . राजस्थान में बदमाशों के हौसले बूलंद है। बदमाश लगातार लूट, मारपीट व हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। बदमाशों को कानून का कोई भय नहीं है। ऐसा हीं मामला शुक्रवार रात को भरतपुर में आया। जहां बोलेरो सवार बदमाशों ने शुक्रवार रात को एक वाहन चालक के साथ मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बता दे..मामला भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके का है। जहां शुक्रवार रात एक वाहन चालक से नगदी और मोबाइल लूटकर बोलेरो सवार बदमाश भाग गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में पुलिस ने पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। बदमाशों की गाड़ी के भरतपुर शहर की तरफ आने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कुम्हेर गेट चौराहे पर नाकाबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों की गाड़ी एक विधुत पोल से जा भिड़ी, इसमें गाड़ी पलट गई। इसके बाद बदमाश गली में से होकर भागे जिसपर पुलिस ने पीछा कर बस स्टैंड के पास चार आरोपियों को धर दबोचा जबकि दो से तीन बदमाश भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी महुआ मंडावर के इलाके के बताए जा रहे हैं। ग्रामीण सीओ परमाल सिंह ने बताया कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक गाड़ी चालक से बोलेरो सवार बदमाशों ने मारपीट कर उससे नगदी और मोबाइल लूट कर भागने की सूचना मिली। जिस पर कंट्रोल ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई। बदमाशों की गाड़ी की भरतपुर शहर की तरफ आने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई। शहर में कुम्हेर गेट चौराहे पर पुलिस की नाकाबंदी देख चालक सन्तुलन खो बैठा और तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकराई। हादसे में गाड़ी पलट गई जिसके बाद भी बदमाश भाग निकले। एसआई नरगिस समेत अन्य ने पीछा किया और बस स्टैंड के पास से चार जनों को पकड़ लिया जबकि दो से तीन आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। बदमाशों को कुम्हेर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो