scriptCar theft gang active in Jaipur | कार से मंदिर, बाजार या मॉल जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नजर गड़ाए बैठी है बदमाशों की गैंग | Patrika News

कार से मंदिर, बाजार या मॉल जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नजर गड़ाए बैठी है बदमाशों की गैंग

locationजयपुरPublished: Oct 01, 2023 01:52:04 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मंदिर जाएं...या फिर बाजार व मॉल में खरीदारी करने... तो अपनी कार में रुपए, जेवर या फिर अन्य कोई कीमती सामान नहीं छोड़ें।

jaipur_car_theft_gang.jpg
जयपुर। मंदिर जाएं...या फिर बाजार व मॉल में खरीदारी करने... तो अपनी कार में रुपए, जेवर या फिर अन्य कोई कीमती सामान नहीं छोड़ें। कार में रखा कीमती सामान चोरी हो गया तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।वाहनों से जेवर, रुपए व कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस पकड़ में नहीं आने के कारण गैंग के बदमाश बेखौफ हैं। आए दिन वाहनों के कांच तोड़ चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कोई विशेष टीम या कार्ययोजना नहीं बनाई है। हाल ही 25 सितम्बर को मानसरोवर में वैशाली नगर निवासी चन्द्रभान शर्मा की कार का कांच तोड़कर चोर पीछे की सीट पर रखे बैग को चुरा ले गए। बैग में दो लाख रुपए रखे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.