कैरिमो ब्रांड ने किया फ्रैंचाइजी का विस्तार
चार नए स्टोर्स से शुरुआत

जयपुर. फिलीपींस के पसंदीदा खाद्य और पेय ब्रांड कैरिमो ने जयपुर में अपने चार नए स्टोर लॉन्च किए। इस अवसर पर फ्रेंचाइजी पार्टनर अनिल कुमार, अर्पित जोशी एवं विकास अरोड़ा और मोहित शर्मा उपस्थिति थे। शर्मा ने बताया कि कैरिमो 11 साल पुराना ब्रांड है और फिलीपींस में इसके 150 से अधिक ऑपरेशनल स्टोर हैं। एफ एंडबी रिटेल बाजार में भारत एक सफल संभावना के रूप में तेजी से बदल रहा है, ब्रांड ने इसके साथ ईट-ड्रिंक-इन-वन-कप, स्नैकिंग सुविधा की अनूठी पेशकश की है। ब्रांड के कंट्री हेड मोहित शर्मा के नेतृत्व में, कैरिमो भारत के दक्षिणी हिस्से में भी अपना विस्तार करने की ओर अग्रसर है। इसके अलावा, कैरिमो भारत के अलग- अलग राज्यों में विस्तार के लिए कई फ्रैंचाइजी विस्तार की घोषणा कर चुका है। कटलरी और कई खाद्य धारकों को संभालने की परेशानी को दूर करके, कैरिमो ने पहले से ही लगभग किसी भी काय्र्रम के लिए पसंदीदा स्नैक बनना शुरू कर दिया है। ब्रांड मुख्य रूप से मिलिनीअल श्रोताओं पर ध्यान केंद्रित करता है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज