बड़ी खबर, राजस्थान में एक और सरकारी भर्ती परीक्षा में नकल, Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड ने कराया 16 लोगों पर केस दर्ज
जयपुरPublished: Oct 14, 2023 12:25:49 pm
Rajasthan Government Exam News: कर्मचारी चयन बोर्ड का कार्यालय हैं। इसी कार्यालय से डाक के जरिए शिकायत भेजी गई है और अब केस दर्ज किया गया है।


exam
Rajasthan Government Exam News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एक के बाद एक कई सरकारी भर्तियों में नकल गिरोह ने सेंध लगाई है। पिछले दिनों हुई कई सरकारी भर्तियां अब जांच जा रही है। अब तक सोलह डमी अभ्यर्थी पकडे गए हैं जो अलग अलग शहरों से जयपुर में परीक्षा देने आए थे, लेकिन उन लोगों ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी बिठा दिए। इनमें महिलाएं भी कम नहीं है। ऐसे ही सोलह अभ्यर्थियों के खिलाफ अब कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सांगानेर थाना इलाके में कर्मचारी चयन बोर्ड का कार्यालय हैं। इसी कार्यालय से डाक के जरिए शिकायत भेजी गई है और अब केस दर्ज किया गया है।