scriptबढ़ रहे पक्षियों की मौत के मामले | Cases of increasing bird deaths | Patrika News

बढ़ रहे पक्षियों की मौत के मामले

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2021 11:54:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश में आज 181 पक्षियों की मौतआज 134 कौवे, 25 मोर, 13 कबूतर व 9 अन्य पक्षियों की मृत्युअब तक कुल 6093 पक्षियों की हो चुकी मृत्यु

बढ़ रहे पक्षियों की मौत के मामले

बढ़ रहे पक्षियों की मौत के मामले


प्रदेश में पक्षियों के मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 181 पक्षियों के मृत मिलने के मामले सामने आए। इनमें 134 कौवे, 25 मोर्र 13कबूतर और 9 अन्य पक्षी शामिल हैं।अब तक प्रदेश में 6093 पक्षियों की मौत हो चुकी है। अब तक प्रदेश के 27 जिलों से 272 सैम्पल भोपाल स्थित लैब को भेजे गए हैं जिसमें से 17 जिलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें जयपुर, दौसा, झुंझुनू, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। अलवर, सीकर, नागौर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर,जालौर नेगेटिव आई है।
कहां कितने पक्षी मिले मृत
जयपुर में 75,अलवर में 11, झुंझुनू 4,भीलवाड़ा 4, नागौर में 1, कुचामन सिटी में 11,
टोंक में 4, भरतपुर में 4, सवाई माधोपुर में 2, हनुमानगढ़ में 4, श्रीगंगानगर में 18, बाड़मेर में 1,
जैसलमेर में 3, कोटा में 13, बूंदी में 9, झालावाड़ में 2,चित्तौड़ में 15 परिंदे मृत पाए गए।
अब तक कहां कितने पक्षी मिले मृत
25 दिसंबर से अब तक जयपुर में 1310,अलवर में 106, दौसा 63, झुंझुनू में 227, सीकर में 111, अजमेर में 47, भीलवाड़ा में 87, नागौर में 123, कुचामन सिटी में 152, टोंक में 14,4 भरतपुर में 105, धौलपुर में 6, करौली में 19,सवाई माधोपुर में 156, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 254, श्रीगंगानगर में 160, जोधपुर में 323, बाड़मेर में 181, जैसलमेर में 105, जालौर में 41, पाली में170, सिरोही में 19, कोटा में 571, बारां में 405, बूंदी में 177, झालावाड़ में 563, बांसवाड़ा में 30, चित्तौडगढ़़ में 319, डूंगरपुर में 8,प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 7 पक्षी मृत मिल चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो