दो चोरों के खिलाफ दुल्हन के पिता ने प्रताप नगर थाने मंे केस दर्ज कराया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि रामनगरिया निवासी पृथ्वीराज मीणा की बेटी की शादी कस्तूरी बाग मैरिज गार्डन में थी। शादी के दौरान दो लड़के मेहमानों के बीच आ पहुंचे। उन्होनें दुल्हन के पिता को टारगेट किया। कैश और जेवर से भरा बैग उन्हीं के पास था। वे रात करीब आठ बजे बात से सवेरे पांच बजे तक रेंकी करते रहे।
दुल्हन के पिता के पीछे ही पडे रहे। यहां तक कि देर रात फेरों में भी बैठ गए , ताकि दुल्हन के पिता जरा सा भी लापरवाह हो जाएं तो वे बैग लेकर भाग जाएं। ऐसा हुआ भी, सवेरे करीब पांच बजे दुल्हन के पिता ने सिर्फ बारह से पंद्रह सैकेंड के लिए बैग अपने पास नीचे रखा था। इतनी ही देर में वे बैग लेकर बाहर निकल गए। बैग में पांच लाख रुपए कैश और जेवर के साथ ही अन्य सामान था।
इस घटना की जानकारी रविवार रात पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें दो लड़के बैग बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।