अब तो काॅलेज की परीक्षा में भी नकल के नए रिकाॅर्ड बन गए, जयपुर में केस दर्ज हो गया
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:51:06 pm
इस दौरान एक एग्जामिनर ने रूटीन चैकिंग की और प्रवेश पत्र की फोटोज का मिलान करने लगे तो पता चला कि गौरव मीणा की जगह कोई और ही परीक्षा दे रहा है।


SI Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, क्या आपको पता है इन सवालों का जवाब?
जयपुर
जयपुर से हैरार करने वाली खबर सामने आई है। अब काॅलेज स्तर की परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी से नकल कराने का मामला दर्ज हुआ हैं। डमी अभ्यर्थी जिस काॅलेज में परीक्षा दे रहा था वह उसी काॅलेज मंे सीनियर ग्रेड का स्टूडेंट निकला। लेकिन मैनेजमेंट ने इस बारे मंे पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने पांच अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया। गांधी नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।