scriptCaught cheating in college level exam, put dummy candidate | अब तो काॅलेज की परीक्षा में भी नकल के नए रिकाॅर्ड बन गए, जयपुर में केस दर्ज हो गया | Patrika News

अब तो काॅलेज की परीक्षा में भी नकल के नए रिकाॅर्ड बन गए, जयपुर में केस दर्ज हो गया

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:51:06 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

इस दौरान एक एग्जामिनर ने रूटीन चैकिंग की और प्रवेश पत्र की फोटोज का मिलान करने लगे तो पता चला कि गौरव मीणा की जगह कोई और ही परीक्षा दे रहा है।

SI Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, क्या आपको पता है इन सवालों का जवाब?
SI Exam Question Paper: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, क्या आपको पता है इन सवालों का जवाब?
जयपुर
जयपुर से हैरार करने वाली खबर सामने आई है। अब काॅलेज स्तर की परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी से नकल कराने का मामला दर्ज हुआ हैं। डमी अभ्यर्थी जिस काॅलेज में परीक्षा दे रहा था वह उसी काॅलेज मंे सीनियर ग्रेड का स्टूडेंट निकला। लेकिन मैनेजमेंट ने इस बारे मंे पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने पांच अलग अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया। गांधी नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.