scriptCauliflower and capsicum set a century of inflation before Diwali | दीपावली से पहले फूल गोभी और शिमला मिर्च ने लगाया महंगाई का शतक | Patrika News

दीपावली से पहले फूल गोभी और शिमला मिर्च ने लगाया महंगाई का शतक

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 06:17:03 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

बेमौसम बारिश के कारण सर्दी की सब्जियों में भावों की गर्मी चढ़ गई है। बारिश के कारण सब्जियों का उत्पादन गिर गया है। खेतों में पानी भरने से टमाटर की फसल बुरी तरह से खराब हुई है। उत्पादन के साथ क्वालिटी पर भी असर आया है। मांग ज्यादा होने से टमाटर और ’लाल’ हो गया है।

vegitables.png

बेमौसम बारिश के कारण सर्दी की सब्जियों में भावों की गर्मी चढ़ गई है। बारिश के कारण सब्जियों का उत्पादन गिर गया है। खेतों में पानी भरने से टमाटर की फसल बुरी तरह से खराब हुई है। उत्पादन के साथ क्वालिटी पर भी असर आया है। मांग ज्यादा होने से टमाटर और ’लाल’ हो गया है। पिछले एक सप्ताह में भाव डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। अन्य सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। मिर्ची जो इन दिनों थोक में 10 रुपए किलो बिकती थी, फसल खराबे के बाद 30 से 40 रुपए किलो हो गई। यही मिर्ची बाजार में रिटेल में 60 से 80 रुपए किलो बिक रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.