जयपुरPublished: Oct 13, 2022 06:17:03 pm
Anand Mani Tripathi
बेमौसम बारिश के कारण सर्दी की सब्जियों में भावों की गर्मी चढ़ गई है। बारिश के कारण सब्जियों का उत्पादन गिर गया है। खेतों में पानी भरने से टमाटर की फसल बुरी तरह से खराब हुई है। उत्पादन के साथ क्वालिटी पर भी असर आया है। मांग ज्यादा होने से टमाटर और ’लाल’ हो गया है।
बेमौसम बारिश के कारण सर्दी की सब्जियों में भावों की गर्मी चढ़ गई है। बारिश के कारण सब्जियों का उत्पादन गिर गया है। खेतों में पानी भरने से टमाटर की फसल बुरी तरह से खराब हुई है। उत्पादन के साथ क्वालिटी पर भी असर आया है। मांग ज्यादा होने से टमाटर और ’लाल’ हो गया है। पिछले एक सप्ताह में भाव डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। अन्य सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। मिर्ची जो इन दिनों थोक में 10 रुपए किलो बिकती थी, फसल खराबे के बाद 30 से 40 रुपए किलो हो गई। यही मिर्ची बाजार में रिटेल में 60 से 80 रुपए किलो बिक रही है।