scriptCBI raid in many states on child porn videos | चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI Raid के बीच अब Rajasthan से आई ये चौंकाने वाली खबर | Patrika News

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI Raid के बीच अब Rajasthan से आई ये चौंकाने वाली खबर

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2021 11:40:55 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध के मामले में राजस्थान सबसे आगे है, खासतौर पर बच्चों के साथ होने वाले रेप के मामलों मंे।

cbi.jpg
जयपुर
child pornography पर देश भर में छापे मारे जा रहे हैं और देश के कई राज्यों से संदिग्धों को CBI की टीमों ने हिरासत में भी लिया है। राजस्थान के भी कई शहरों में छापे मारे गए हैं। लेकिन इस बीच राजस्थान से बड़ी खबर है। बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध के मामले में राजस्थान सबसे आगे है, खासतौर पर बच्चों के साथ होने वाले रेप के मामलों मंे। इससे भी बड़ी परेशानी ये है कि लगभग हर पांचवे-सातवें केस में आरोपी वीडियो बना रहे हैं और इनको वायरल करने की धमकियां देते हैं। बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों मंे इसी साल डीजीपी तक चिंता जता चुके हैं। यही कारण है कि बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के केसेज को Case Officer Schame तक में दिया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.