scriptसीबीएसई: 12वीं होम साइंस के एग्जाम से होगी शुरुआत | cbse exam datesheet | Patrika News

सीबीएसई: 12वीं होम साइंस के एग्जाम से होगी शुरुआत

locationजयपुरPublished: May 18, 2020 08:08:54 pm

Submitted by:

Pushpendra Sharma

– 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई: 12वीं होम साइंस के एग्जाम से होगी शुरुआत

सीबीएसई: 12वीं होम साइंस के एग्जाम से होगी शुरुआत

जयपुर.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं-12 वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाओं के लिए सोमवार को डेटशीट जारी की। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की।
इसके अनुसार परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी। 1 जुलाई को 12वीं होम साइंस की परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। वहीं, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों की वजह से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, इसलिए इसकी डेट्स भी अलग रखी गई हैं। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कुछ निर्देश भी दिए हैं। जिनका विद्यार्थियों और अभिभावकों को पालन करना होगा।
ये रहेगी 12वीं की डेटशीट

1 जुलाई होम साइंस (देशभर में)
2 जुलाई हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर (देशभर में)

3 जुलाई फिजिक्स (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)
4 जुलाई अकाउंटेंसी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)

6 जुलाई कैमिस्ट्री (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)
7 जुलाई इंफॉर्मेटिक्स प्रेक्ट्सि न्यू (देशभर में )
कम्प्यूटर साइंस न्यू (देशभर में)

इंफॉर्मेटिक्स प्रेक्ट्सि ओल्ड ( देशभर में )
कम्प्यूटर साइंस ओल्ड ( देशभर में)

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (देशभर में)

8 जुलाई इंग्लिश इलेक्टि व कोर (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)
9 जुलाई बिजनेस स्टडीज (देशभर में)

10 जुलाई बायोटेक्नोलॉजी (देशभर में)

11 जुलाई ज्यॉग्रॉफी (देशभर में)

13 जुलाई सोशलॉजी (देशभर में)

14 जुलाई पॉलिटिकल साइंस (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)

15 जुलाई मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बायो (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)
सभी परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक

10 वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली)

1 जुलाई सोशल साइंस
2 जुलाई साइंस थ्योरी, साइंस विदआउट प्रेक्टिकल

10 जुलाई हिंदी कोर्स ए, बी
15 जुलाई इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, लैंग्वेज, लिटरेचर
समय सुबह 10.30 से

ये दिए निर्देश
परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को पारदर्शी बोतल में खुद का हैंड सेनेटाइजर ले जाना होगा। मास्क या कपड़े से चेहरे को ढंकना होगा। फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा।
वहीं अभिभावकों को बच्चों को बताना होगा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए वे क्या सावधानियां बरतें। यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो। एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का छात्रों को पालन करना होगा। डेटशीट और एडमिट कार्ड में प्रत्येक परीक्षा की समयावधि लिखी होगी। छात्रों के बीच उत्तरपुस्तिका का बंटवारा सुबह 10.00 से 10.15 बजे के बीच होगा। प्रश्नपत्र 10.15 बजे से बांटे जाएंगे। 15 मिनट का समय पेपर पढऩे का होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो