UGC NET की ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया – सबसे पहले CBSE UGC NET की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं। – फिर ‘Apply For – NET July 2018’ पर क्लिक करें – ‘PROCEED TO APPLY ONLINE’ पर क्लिक करें
यूजीसी नेट 2018 में परीक्षा में बैठने की अधिकतम आयु सीमा नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई है. सिर्फ जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए उम्र-सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
CBSE UGC NET की आवेदन फीस सीबीएसई के अनुसार नेट के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों की फीस 1000 रुपए, ओबीसी के लिए यह 500 रुपए और एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए फीस लागू की है। विद्यार्थी आवेदन से जुड़ी सभी जानकारीयों के लिए विद्यार्थी वेबसाइट cbsenet.nic.in देख सकते हैं।
यह होगा पेपर का पैटर्न यूजीसी नेट 2018 में इस साल दो पेपर होंगे। और ये पेपर 1 ही दिन में होंगे। – पहला पेपर सभी विषयों के लिए अनिवार्य होगा। यह पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल 2 नंबर का होगा। और इस पेपर का समय सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा।
UGC NET 2018 की महत्वपूर्ण तारीखें :- आवेदन करने की आखिरी तारीख – 12 अप्रैल 2018 फीस भरने की तारीख – 13 अप्रैल 2018 फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख – 25 अप्रैल से 1 मई तक.