scriptजेईई मेन्स की आंसर-की आज होगी जारी | cbse jee mains | Patrika News

जेईई मेन्स की आंसर-की आज होगी जारी

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2018 11:12:39 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

आठ अप्रेल को हुई थी ऑफलाइन परीक्षा

जयपुर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ अप्रेल को आयोजित हुई जेईई मेन्स परीक्षा की आंसर-की आज जारी की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी जिसकी आंसर की आज जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपने सवाल के जवाबों को जान सकेंगे की उनका स्कोर कितना हो सकता है। इसके साथ ही किसी भी आंसर पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति भी सीबीएसई को दर्ज करवा सकेंगे। गौरतलब है कि इस बार जेईई परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई परीक्षा की आंसर-की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई पहले ही उनकी रजिस्टर्ड मेल आइडी पर भेज चुका हैं। वही अगर किसी भी विद्यार्थी को आपत्ति होने पर वह सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित शुल्क एक हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर आपत्ति दर्ज करवा सकते है। लेकिन अगर आपत्ति स्वीकार नहीं हुई तो यह पैसा विद्यार्थी को वापस नहीं दिया जाएगा।एक एक्सपर्ट कमेटी आवेदन की समीक्षा करेगी और अंतिम फैसला लेगी. अगर किसी मामले में दी गई चुनौती सही पाई जाती है तो स्टूडेंट को इसके लिए किया गया भुगतान वापिस कर दिया जाएगा और जारी किए जाने वाले फाइनल ऑन्सर में इसको शामिल कर दिया जाएगा.
20 मई को आयोजित होगी जेईई एडवांस
जेईई मेन्स परीक्षा में क्वालीफाई माक्र्स लाने वाले परीक्षार्थी ही जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह परीक्षा देशभर में २० मई को आयोजित होगी। जेईई मेन्स का परीक्षा परिणाम जारी कर कट ऑफ माक्र्स जारी किए जाएंगे। जिसमें शामिल 2 लाख 24 हजार विद्यार्थी ही जेईई मेन्स परीक्षा दे पाएंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी का यह ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम होता है। परीक्षा में कुल दस लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इस साल 2.24 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस देने का मौका मिलेगा। इसलिए पिछले साल के मुकाबले मेरिट थोड़ी कम रहने की उम्मीद है. 2017 में जनरल वर्ग के स्टूडेंट्स की कटऑफ 81, ओबीसी की 49, एससी की 32 और एसटी की 27 अंक रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो