नवीं-ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन आज से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के पंजीयन शुक्रवार से प्रारंभ होंगे। यह विद्यार्थी 2024 में क्रमश: दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा देंगे। बोर्ड से संबद्ध स्कूल 30 सितंबर तक बिना विलम्ब शुल्क के विद्यार्थियों का पंजीयन करा सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि बारहवीं और दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में रहते हुए पंजीयन किया जाता है। इसमें नाम, माता-पिता, जन्मतिथि, स्कूल, विषय और अन्य सूचनाएं शामिल होती हैं।
फैक्ट फाइल
90 साल तक लगातार परीक्षाएं कराने का रिकॉर्ड
2020-21 की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं हुई थीं रद्द
2021-22 में पहली बार दो टर्म में हुई परीक्षाएं
(बारहवीं में 14,54,370, दसवीं में 21,16,209 विद्यार्थी पंजीकृत)
बोर्ड सभी स्कूल से प्रायोगिक परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी मांग चुका है। कोरोना के कारण सत्र 2021-22 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई गई। बोर्ड ने ओएमआर शीट पर प्रथम टर्म की परीक्षाएं नवम्बर-दिसंबर में कराई थीं।