scriptस्टूडेंट्स को मिलेगी मदद, सीबीएसई ने वेबसाइट पर अपलोड की टॉपर्स की आंसर शीट | CBSE uploads answer sheet of toppers on website | Patrika News

स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद, सीबीएसई ने वेबसाइट पर अपलोड की टॉपर्स की आंसर शीट

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 10:35:01 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

मुख्य विषयों की जारी की हैं आंसर शीट, कक्षा 10 के 7 विषयों की है आंसर शीट, कक्षा 12 के करीब 15 विषयों की हैं आंसर शीट

CBSE uploads answer sheet of toppers on website

स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद, सीबीएसई ने वेबसाइट पर अपलोड की टॉपर्स की आंसर शीट

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों की मदद के लिए टॉपर्स की आंसर शीट जारी की हैं। ये आंसर शीट कक्षा 10 और 12 के 2019 के विद्यार्थियों की हैं। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं अभी वैकल्पिक व अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। इसी बीच सीबीएसई ने इन दोनों ही बोर्ड कक्षाओं की मुख्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं जारी की हैं। इन्हें देखकर विद्यार्थी उत्तर लिखने का सही तरीका सीख सकेंगे। बीच सत्र में भी स्कूलों में ये कॉपियां दिखाई गई हैं। इन कॉपियों को देख कर स्टूडेंट्स समझ सकेंगे कि उन्हें किस परीक्षा में किस तरह से उत्तर लिखना है, जिससे वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर ये कॉपियां अपलोड की हैं। कक्षा 10 के 7 विषयों और कक्षा 12 के 15 विषयों की आंसर शीट सीबीएसई ने जारी की है।
इन विषयों की हैं कॉपियां
सीबीएसई ने सत्र 2019 की कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञान, गणित, सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी भाषा और साहित्य, हिन्दी अ, ब और विज्ञान विषय की कॉपियां अपनी वेबसाइट पर अपलोड की हैं। इसी तरह कक्षा 12 की अंग्रेजी अ, अंग्रेजी ब, हिन्दी अ, ब, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, लेखाशास्त्र, अर्थशास्त्र
भूगोल, राजनीति विज्ञान की जारी की हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो