scriptपरीक्षाओं के चलते सीसीएल हुईं रद्द | ccl cancelled due to examination | Patrika News

परीक्षाओं के चलते सीसीएल हुईं रद्द

locationजयपुरPublished: Feb 13, 2020 10:22:39 pm

Submitted by:

Pushpendra Sharma

लगभग 350 महिला कर्मचारी छुट्टी पर

परीक्षाओं के चलते सीसीएल हुईं रद्द

परीक्षाओं के चलते सीसीएल हुईं रद्द

जयपुर. कॉलेज आयुक्तालय की ओर से प्रदेशभर की महिला अधिकारियों, सहायक, सह आचार्यों व अन्य कर्मचारियों की चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) रद्द कर दी गई हैं। ये सीसीएल विधानसभा सत्र और विश्वविद्यालय परीक्षा के संचालन को देखते हुए निरस्त की गई हैं। आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने निर्देश दिए हैं कि सीसीएल लेने वाली महिलाएं तत्काल प्रभाव से पदस्थापन स्थल पर कार्य ग्रहण करें। बोरड़ ने बताया कि प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों के साढ़े चार लाख से अधिक छात्रों की परीक्षाएं हैं। परीक्षाओं के सुगम संचालन के लिए स्टाफ की जरूरत होती है। एेसे में सीसीएल को निरस्त करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। हालांकि कुछ महिला कर्मचारियों की छुट्टियां जल्द ही पूरा होने वाली हैं। एेसे में किसी को भी परेशानी नहीं होगी। छात्रहित में ही निर्णय लिया गया है। एेसे में सीसीएल को निरस्त किया गया है। एेसी लगभग 350 से अधिक महिला कर्मचारी हैं, जो छुट्टियों पर चल रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो