scriptयूपी सीमा की चैक पोस्टों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी | CCTV will be monitored on check posts of UP border | Patrika News

यूपी सीमा की चैक पोस्टों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी

locationजयपुरPublished: May 04, 2020 09:25:51 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Covid-19: बाहर से आने वाले लोगों की मिलेगी तुरंत सूचना,समय पर क्वारेंटाइन कर संक्रमण के खतरे को टाला जा सकेगा

No arrangements for city security, CCTV cameras, city council, meeting, intersection, accidents, theft

No arrangements for city security, CCTV cameras, city council, meeting, intersection, accidents, theft

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देशा दिए।
चिकित्सा राज्य मंत्री ने उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित ऊंचा नगला, नूरपुर, बाघई एवं कारौठ चैक पोस्ट पर लोगों का अवैध आवागमन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में कफ्र्यू की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी करवाई जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस एवं प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करेे ताकि इन्हें समय पर क्वारेंटाइन कर संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। चिकित्सा राज्य मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को एनसीसी एवं वॉलन्टियर्स का सहयोग लेकर सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में आउटरीच गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो