जयपुर

प्रख्यात चित्रकार द्वारका प्रसाद शर्मा की 99वीं जयंती मनाई

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुरMar 06, 2021 / 08:20 pm

Rakhi Hajela

प्रख्यात चित्रकार द्वारका प्रसाद शर्मा की 99वीं जयंती मनाई


कलाविद द्वारका प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट और राजस्थान स्कूल आर्ट की ओर से राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के सभागार में एकदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रख्यात चित्रकार द्वारका प्रसाद शर्मा की 99वीं जयंती के अवसर पर किया गया। इस कला प्रतियोगिता में राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के 70 के करीब छात्र कलाकारों ने भाग लिया। द्वारका प्रसाद शर्मा का जन्म राजस्थान के बीकानेर शहर में हुआ था, इन्होंने जर्मनी के सुविख्यात यथार्थवादी कलाकार एएच मूलर के सानिध्य में कला की बारीकियां सीखी। ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान की यथार्थवादी कला के प्रमुख हस्ताक्षर द्वारका प्रसाद शर्मा के जन्मदिवस पर पिछले कई वर्षों से इस तरह की महाविद्यालयी अंतर्महाविद्यालयी कला प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में अकादमिक कला शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। कला प्रतियोगिता के निर्णायक योगेन्द्र सिंह नरूका ने सभी छात्रों की कलाकृतियों को श्रेष्ठ बताते हुए कलाकृतियों के पुरस्कार चयन में अकादमिक कला शिक्षा को मुख्य आधार बताया। प्रतियोगिता के समापन पर राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट की प्राचार्या आशा बगोटिया, हरशिव कुमार शर्मा, सुनीत घिल्डियाल, नरेन्द्र यादव सहित समस्त व्याख्याता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में एक एक हजार रुपए के छह नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र के साथ अन्नू चौधरी, टीना लालावत, श्रवण शर्मा, भावेश कुमार, संजय कुमार बैरवा तथा दीपांजलि खंडेलवाल को दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता पीलवाल ने किया।

Home / Jaipur / प्रख्यात चित्रकार द्वारका प्रसाद शर्मा की 99वीं जयंती मनाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.