scriptराजस्थान के 90 करोड़ के ग्यारह हज़ार प्रोजेक्ट्स को केंद्र की हरी झंडी, इसी महीने से ‘धरातल’ पर शुरू होंगे काम | Center approves projects worth 90 Crores for Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के 90 करोड़ के ग्यारह हज़ार प्रोजेक्ट्स को केंद्र की हरी झंडी, इसी महीने से ‘धरातल’ पर शुरू होंगे काम

locationलखनऊPublished: Jan 26, 2017 08:27:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

लगभग 90 करोड रुपए की लागत के 11 हजार 341 कार्यो का अनुमोदन किया गया है तथा इनमें से 5 हजार 91 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतिया भी जारी कर दी गयी है।

राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत करीब 90 करोड़ रुपए की लागत के 11 हजार से अधिक कार्यो का अनुमोदन किया गया है। 
मनरेगा आयुक्त देवाशीष पृष्टि ने बताया कि योजना के तहत लगभग 90 करोड रुपए की लागत के 11 हजार 341 कार्यो का अनुमोदन किया गया है तथा इनमें से 5 हजार 91 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतिया भी जारी कर दी गयी है। 
उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यो को इसी माह में शुरू करने के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो