scriptकेंद्र ने दिए 3500 करोड़, प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक | Center gave 3500 crores, roads in the state will be smooth | Patrika News

केंद्र ने दिए 3500 करोड़, प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक

locationजयपुरPublished: Apr 25, 2020 07:16:01 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कोरोना लॉक डाउन की दौरान केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए 3500 करोड़ रुपए जारी किए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मिली इस राशि से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को चकाचक किया जाएगा।

केंद्र ने दिए 3500 करोड़, प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक

केंद्र ने दिए 3500 करोड़, प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक

जयपुर।

कोरोना लॉक डाउन की दौरान केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिए 3500 करोड़ रुपए जारी किए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मिली इस राशि से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को चकाचक किया जाएगा।
राजस्थान को पीएमजीएसवाई—3 के अंतर्गत मिले इस बजट से 6040 किमी लंबाई की 639 सड़कों और 6 पुलों का निर्माण होगा। इस राशि से जयपुर जिले और आमेर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को भी मजबूत किया जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की अभिशंषा पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आमेर विधानसभा की सड़कों के पुनर्निनिर्माण एवं नवीनीकरण के लिए 28 करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए पूनियां ने जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह का भी आभार जताया है। आमेर विधानसभा क्षेत्र में 16 सड़कों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।
आमेर में यूं होगा सड़क तंत्र मजबूत

—जालसू से राधाकिशनपुरा रोड नांगल लाड़ी तक 9.80 किमी के लिए 4.80 करोड़ रुपए
—मोड़ी सिरसली से बिहारीपुरा भीलपुरा-अनोपपुरा रोड 12.80 किमी के लिए 5.43 करोड़ रुपए
—प्रतापपुरा मोड से रायथल 6.60 किमी के लिए 3.24 करोड़
—नांगल पुरोहित रोड से चौप 10 किमी और एनएच—8 बाइपास तक 5.16 करोड़ रुपए
—कूकस छापराड़ी सड़क से सींगवांना, बिलौंची तक 6.30 किमी के लिए 3.70 करोड़ रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो