जयपुर

केंद्र का अनाथ बच्चों के लिए पैकेज डिफेक्टिव, पीएम से बात करूंगा: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर केंद्र के अनाथ बच्चों के लिए घोषित पैकेज को डिफेक्टिव बताया है और कहा कि वे इस बारे में पीएम से बात करेंगे।

जयपुरJun 17, 2021 / 04:52 pm

rahul

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर केंद्र के अनाथ बच्चों के लिए घोषित पैकेज को डिफेक्टिव बताया है और कहा कि वे इस बारे में पीएम से बात करेंगे। गहलोत गुरुवार को वीसी के जरिए पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला लेवल तक वैक्सीनेशन पर आयोजित संवाद में बोल रहे थे। गहलोत ने वैक्सीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का जिक्र करते हुए कहा कि तब फ्री वैक्सीनेशन का फैसला हुआ। राजस्थान सरकार ने कोविड से मरने वालों के लिए पैकेज घोषित किया है, जिसमें अनाथ बच्चे, विधवा को तत्काल एक लाख रुपए और मासिक पैसा देने का प्रावधान किया है। गहलोत ने यह भी दावा किया कि कोरोना की व्यवस्था राजस्थान में एक्सट्रा ऑर्डिनरी रही। राजस्थान में केवल 10 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन लगाने से मना किया। हमारी रोज की कैपेसिटी 15 से 20 लाख वैक्सीन रोज लगाने की है। केंद्र सरकार से जब तक पूरी वैक्सीन डोज नहीं मिलेगी, तब तक इस क्षमता का क्या फायदा है।
गहलोत ने संवाद में तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन के साथ मास्क तथा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर जोर दिया गया और कहा कि इन सावधानियों के प्रति लापरवाही बरतना तीसरी लहर को न्योता देना हैं।गहलोत ने तो अपने चिर परिचित अंदाज में कोरोना को बहुरूपिया बताते हुए कहा कि तीसरी वेव आएगी या नहीं, कह नहीं सकते पर इससे बचने के उपाय तो करने ही है, उसके लिए जनता का भी उतना ही सहयोग चाहिए जितना इस लहर से बचाव के लिए चिकित्सा संसाधनों का जरूरी है।
गहलोत ने कहा कि कोरोना के म्युटेंट बदलते जा रहे हैं। डेल्टा वैरियंट ने दूसरी लहर में मृत्यु दर बढ़ा दी, यह बहुत घातक था। पहली वेव में तो लग रहा था कि भारत और आसपास के देशों में इम्युनिटी ज्यादा थी, इस वजह से असर नहीं हुआ। दूसरी लहर ने हिलाकर रख दिया, ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मच गया। कई जगह अस्पतालों में लोग मर गए। दिल्ली में जयुपर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 26 लोग मर गए, एक बार तो मैं भी जयपुर का नाम सुनकर हिल गया था। कोरोना बहुरूपिया की तरह रूप बदलता है। तीसरी लहर आएगी या नहीं, किसी को नहीं पता। दूसरी लहर भी अचानक आई थी। कह रहे हैं कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी।
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का 62 फीसदी वैक्सीनेशन करने से दूसरी वेव में इस एज वालों की मौतें कम हुईं। हमें लक्ष्य बनाकर वैक्सीनेशन करना होगा। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूरा करें, तभी हम तीसरी लहर को रोक पाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीनेशन में अव्वल है। हमारी बेवजह खूब आलोचना की गई लेकिन हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं रुकने दी। अभी भी हम एक दिन में 15 लाख वैक्सीनेशन की क्षमता रखते हैं। केंद्र सरकार हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे। चार दिन का कोटा एडवांस रहेगा, तभी हम बेहतर तरीके से लगातार वैक्सीनेशन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कह रहे हैं कि दिसंबर तक सबको वैक्सीनेट कर देंगे, लेकिन रोडमैप अब तक नहीं बताया।

Home / Jaipur / केंद्र का अनाथ बच्चों के लिए पैकेज डिफेक्टिव, पीएम से बात करूंगा: गहलोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.