scriptCentral agencies covered under the code of conduct says khachariyawas | खाचरियावास की मांग, आचार संहिता के दायरे में आए केंद्रीय एजेंसियां | Patrika News

खाचरियावास की मांग, आचार संहिता के दायरे में आए केंद्रीय एजेंसियां

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2023 09:44:57 pm

Submitted by:

firoz shaifi

खाचरियावास ने कहा, जब राज्य की जांच एजेंसियों पर आचार संहिता लागू है तो फिर केंद्रीय एजेंसियों को छूट क्यों?

38.jpg

जयपुर। प्रदेश में आचार संहिता लगने और प्रत्याशियों की घोषणा होने के दौरान भी ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर सिविल लाइंस से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल खड़े किए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.