डोटासरा ने कहा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का कार्य केन्द्र सरकार का है। केन्द्र सरकार द्वारा मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध नहीं करवाने के कारण देश के कुल 173 पावर प्लान्ट में से 106 पावर प्लान्ट में कोयले की उपलब्धता शून्य से 25 प्रतिशत के मध्य है। देश के चौथाई बिजली प्लान्ट बंद हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत प्लान्ट कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादक प्लान्ट्स द्वारा कोयले की मांग 22 लाख टन प्रतिदिन है लेकिन कोल इण्डिया द्वारा मात्र 16.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है जिस कारण देशभर में बिजली की कमी से राज्य जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में 2 से 10 घण्टे की बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान प्रदेश में बिजली घरों पर प्रदर्शन कर चुनौतीपूर्ण समय में कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों पर अनुचित दबाव डालने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 25 में से 25 सांसद चुने गये किन्तु एक भी सांसद अथवा भाजपा का नेता केन्द्र की भाजपा सरकार को राजस्थान की मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध करवाने हेतु नहीं कह रहा है।
गौरव यात्रा को लेकर बैठक
डोटासरा ने सेवादल द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा के जयपुर जिले में आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों एवं सभाओं की तैयारियों के लिए अहम बैठक की। बैठ में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन रफीक खान, हज कमेटी के चेयरमेन अमीन कागजी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में 2 से 10 घण्टे की बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान प्रदेश में बिजली घरों पर प्रदर्शन कर चुनौतीपूर्ण समय में कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों पर अनुचित दबाव डालने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के 25 में से 25 सांसद चुने गये किन्तु एक भी सांसद अथवा भाजपा का नेता केन्द्र की भाजपा सरकार को राजस्थान की मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध करवाने हेतु नहीं कह रहा है।
गौरव यात्रा को लेकर बैठक
डोटासरा ने सेवादल द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा के जयपुर जिले में आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों एवं सभाओं की तैयारियों के लिए अहम बैठक की। बैठ में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन रफीक खान, हज कमेटी के चेयरमेन अमीन कागजी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।