scriptCentral government wants to impose UCC forcibly says owaisi | जयपुर में बोले ओवैसी देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है केंद्र सरकार | Patrika News

जयपुर में बोले ओवैसी देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है केंद्र सरकार

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2023 12:33:20 pm

Submitted by:

firoz shaifi

असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में जनसभा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा

owisi_1.jpg

जयपुर। एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कॉमन सिविल कोड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है, ओवैसी ने रविवार को जयपुर के रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि कॉमन सिविल कोड की देश में कोई जरूरत नहीं है। चूंकि यह देश विविधताओं वाला देश है लेकिन केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए यूसीसी लागू करने चाहती है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.