scriptVIDEO : अब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी ‘कोरोना’ के शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव | Central Minister Kailash Choudhary tested Corona Positive | Patrika News

VIDEO : अब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी ‘कोरोना’ के शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2020 02:05:33 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री इन दिनों अपने तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैंl उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दहशत का माहौल है।

1_5.jpg
जयपुर

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैंl कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फ़ौरन जोधपुर एम्स में भर्ती करवा दिया गया हैl इस बीच केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से चिकित्सा विभाग से लेकर भाजपा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच हडकंप की स्थिति बन गईl
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बताया, ‘बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।’
https://twitter.com/KailashBaytu/status/1292008316680327168?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/KailashBaytu/status/1292008318731395072?ref_src=twsrc%5Etfw
जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जोधपुर एम्स में की गई कोरोना जांच में पॉजिटिव आई हैl मंत्री के निजी सहायक खेमराज कड़वासरा के अनुसार शनिवार सुबह लिए गए सैंपल की प्रारंभिक जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैl हालांकि मुख्य जांच रिपोर्ट शाम तक आएगीl मंत्री के करीबीइयों की माने तो जांच रिपोर्ट सामने आते ही उन्हें एम्स में भर्ती करवा दिया गया, जहां उनका वरिष्ठ डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया हैl
गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री इन दिनों अपने तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैंl उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दहशत का माहौल है। अपने दौरे के दौरान वे कई नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन से मिले हैं, लिहाजा चिकित्सा विभाग को अब उन सभी लोगों की पहचान कर उनके भी कोविड-19 टेस्ट करने की कवायद करनी होगीl
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो